आज मेरा जन्मदिन है। मैं संतुष्ट हूँ मैंने अपने पिछले साल में जो भी किया। कुछ बातें जो मेरे मन के करीब रहीं :
जैसे की मैंने बेहतर माँ बनने की तरफ की तरफ काफी कदम उठाये।
मैं जीवन की कुछ गूढ़ बातें समझने में काफी हद तक कामयाब रही।
इतने सालों की तुलना में मेरा गुस्सा इस साल काफी काम रहा।
जीवन को करीब से देखते देखते मैं काफी हद तक समझने लग गयी हूँ की मेरी जरूरत और मेरे सपने मुझे कैसे पाने हैं।
मेरे इस साल के कुछ लक्ष्य :
जीवन को और करीब से जानना।
खुद को विचारों का द्रष्टा बनाना।
अपने को आप को माफ़ करना।
अपने स्वाभाविक रूप को बनाये रखना
अपने शोध को संपूर्ण करना
कम से कम दो शोधपत्रों पर काम करना।